भारत का पहला नकद रहित द्वीप

प्रश्न-भारत का पहला नकद रहित द्वीप कौन है?
(a) दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) करंग
(d) पुडुचेरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर के करंग को देश का पहला नकद रहित द्वीप बनाने और वस्तु एवं सेवाकर (GST) तथा केंद्रीय व अन्य प्राथमिक पहलों को लागू करने हेतु अधिकारियों को सम्मानित किया।
  • करंग द्वीप को विष्णुपुर जिले से अलग किया गया था जो एक दूरस्थ और पिछड़ा क्षेत्र है।
  • इस द्वीप में डिजिटल भुगतान की दिशा में प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया गया था और द्वीप पर पांच पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन स्थापित की गई थी।
  • इस पहल में स्वं-सहायता समूहों और युवा क्लबों को सामुदायिक जुटाव के लिए शामिल किया गया और आधार पर नामांकन और बैंक खातों को खोलने हेतु समानांतर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
  • प्रधानमंत्री ने चार प्राथमिक कार्यक्रमों-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास येाजना (शहरी और ग्रामीण), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु सुचारू कार्यान्वयन के लिए सिविल सेवकों को सम्मानित किया गया।
  • बिहार में बांका जिला प्रशासन को प्रौद्योगिकी का उपयोग कर शिक्षा को पुनः पेश करने हेतु सम्मानित किया गया।
  • असम के धेमाजी और तेलंगाना के करीम नगर को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के सबसे अच्छे कार्यान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।
  • हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और मध्य प्रदेश के नीमच को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सबसे अच्छे कार्यान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/pm-award-for-manipur-s-karang-india-s-1st-cashless-island-118042100741_1.html