भारत और संयुक्त अरब अमीरात में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को संयुक्त अरब अमीरात के संघीय परिवहन प्राधिकरण-भूमि एवं समुद्र के साथ किस क्षेत्र में हुए तकनीकी सहयोग समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया?
(a) समुद्री परिवहन
(b) पर्यटन
(c) रेल
(d) विमानन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को संयुक्त अरब अमीरात के संघीय परिवहन प्राधिकरण (Federal Transport Authority)- भूमि एवं समुद्र के साथ रेल क्षेत्र में हुए तकनीकी सहयोग समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया।
  • यह समझौता ज्ञापन 10 फरवरी, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता ज्ञापन से निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग हो सकेगा विनियमन सुरक्षा और दुर्घटनाओं की तकनीकी जांच, स्टेशन पुनर्विकास, लोगो मोटिव्स, कोच और वैगनों तथा प्रतिभागियों द्वारा संयुक्त रूप से चिह्नित किया जाने वाला कोई अन्य क्षेत्र।
  • अन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त सहयोग के पहचाने गए क्षेत्रों में हाई स्पीड गलियारा, वर्तमान रूटों पर गति में वृद्धि विश्वस्तरीय स्टेशनों का विकास, भारतीय ढुलाई कार्यों और रेल बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1527705