भारत और पोलैंड में समझौता

india and poland mou

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और पोलैंड के बीच किस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) नागरिक उड्डयन
(d) स्वास्थ्य
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और पोलैंड के बीच नागरिक उड्डयन सहयोग के संवर्द्धन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • दोनों देशों की सरकारों द्वारा मंजूरी के पश्चात इस समझौता ज्ञापन की अवधि 5 वर्ष होगी।
  • इसका उद्देश्य भारत में क्षेत्रीय हवाई संपर्क स्थापित करने और सुधार करने में विशिष्ट महत्व वाले नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सहयोग के पारस्परिक लाभ की पहचान करना है।
  • इसके अलावा दोनों पक्ष पर्यावरण परीक्षण या अनुमोदन, उड़ान सिमुलेटर निगरानी और अनुमोदन, विमान अनुरक्षण सुविधा अनुमोदन, कार्मिक अनुरक्षण अनुमोदन और वायुसेना के सदस्यों की मंजूरी के पारस्परिक लाभों की भी पहचान करेंगे।
  • आपसी सहयोग को बढ़ावा और सुविधा देने हेतु इस समझौता ज्ञापन के मुख्य क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
  • कानूनी और प्रक्रियात्मक मुद्दों की समीक्षा करके नागरिक उड्डयन बाजार को सहायता प्रदान करना।
  • विमानन नियमों, क्षेत्रीय हवाई संचालन, उड़ान योग्यता आवश्यकताओं और सुरक्षा मानकों से संबंधित मंत्रालयों और संबंधित नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों के मध्य सूचना और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करना।
  • संगठन और उड्डयन सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन।
  • उड्डयन सुरक्षा जैसे कार्यकलापों पर सम्मेलनों और व्यावसायिक संगोष्ठियों, परिचर्चाओं का संयुक्त आयोजन और संचालन।
  • दोनों देशों से संबंधित मंत्रालयों और नागरिक उड्डयन के मध्य सूचना एवं ज्ञान का आदान-प्रदान।
  • उड्डयन सुरक्षा से संबंधित विषयों और आपसी हित के मुद्दों पर अनुसंधान और अध्ययन पर सहयोग।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173555
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/govt-approves-mou-between-india-poland-for-civil-aviation-co-operation/articleshow/61674264.cms