भारत और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मध्य समझौता

प्रश्न-10 मार्च, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस केंद्र को स्थापित करने के लिए भारत और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मध्य हुए समझौते को मंजूरी दी?
(a)भारत-आईएमएफ तकनीकी सहायता केंद्र
(b)दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र
(c)दक्षिण एशिया तकनीकी सहायता केंद्र
(d)भारत-आईएमएफ प्रशिक्षण केंद्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  •  10 मार्च, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र (SARTTAC) स्थापित करने के लिए भारत-आईएमएफ के मध्य हुए समझौते को मंजूरी दे दी।
  •  यह आईएमएफ तथा सदस्य देशों बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल तथा श्रीलंका का संयुक्त केंद्र होगा।
  •  इसका उद्देश्य सदस्यों की क्षमता विकास आवश्यकताओं को पूरा करना है।
  •  बाद में अतिरिक्त सदस्य देश इस केंद्र में शामिल हो सकते है।
  •  भारत और आईएमएफ के मध्य हुए समझौते से सूक्ष्म, वित्तीय मौद्रिक नीतियों में सरकारी अधिकारियों के क्षमता सृजन में मदद मिलेगी और दक्षिण एशिया के 6 सदस्य देशों के बीच तालमेल बढ़ेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46533
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=137628
http://www.dnaindia.com/money/report-imf-assistance-centre-to-be-set-up-in-india-2187799
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/IMF-assistance-centre-to-be-set-up-in-India/articleshow/51351814.cms