भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला, 2020

Australia tour of India, 2020

प्रश्न-14 जनवरी, 2020 से 19 जनवरी, 2020 के मध्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारत में संपन्न हुई। इस शृंखला के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
(b) इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
(c) इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने 119 रन बनाए।
(d) इस एकदिवसीय शृंखला का पहला मैच मोहाली में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2020 से 19 जनवरी, 2020 के मध्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारत में संपन्न हुई।
  • यह शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • शृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में 119 रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली इस शृंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
  • इस एकदिवसीय शृंखला का पहला मैच मुंबई में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता।
  • शृंखला का दूसरा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में आयोजित हुआ, जिसमें भारत ने मैच को 36 रन से जीत लिया।
  • शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच बंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीता।
  • इस सीरीज के अंतिम मैच में रोहित ने वनडे कॅरियर में 29वां शतक बनाया।
  • अंतिम मैच में 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 9000 रन (217 पारियों में) पूरे किए और सनथ जयसूर्या (28 शतक) को पीछे छोड़ा।
  • राजकोट में खेले गए शृंखला के दूसरे मैच में कुलदीप यादव ने 100वां विकेट लेकर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने।
  • कुलदीप ने अपने वनडे कॅरियर के 58वें मैच में ये 100 विकेट हासिल किए और शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • शेन वॉर्न ने 60 मैच में 100 विकेट हासिल किए थे।
  • स्पिनर के तौर पर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।
  • इस शृंखला में सर्वाधिक रन (229 रन) स्टीव स्मिथ ने बनाए।
  • शृंखला में सर्वाधिक विकेट (7 विकेट) मोहम्मद शमी ने लिए।
  • इस शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bcci.tv/events/15316/india-v-australia-2020/results
https://www.espncricinfo.com/series/19304/report/1187029/india-vs-australia-3rd-odi-australia-tour-of-india-2019-20
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2849/australia-tour-of-india-2020/matches