भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य समझौता

Cabinet approves MoU between India and Australia for promotion and development of cooperation in civil aviation security

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के लिए मंजूरी दी है?ह
(a) कृषि
(b) नागरिक विमानन सुरक्षा
(c) अंतरिक्ष
(d) पर्यटन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिक विमानन सुरक्षा में वृद्धि और विकास के सहयोग के लिए भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौता ज्ञापन से भारतीय विमानन सुरक्षा अधिकारियों को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ विशेषज्ञता साझा करने और भारत में समग्र विमानन सुरक्षा के माहौल को सुधारने का अवसर प्राप्त होगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दायित्व का अनुपालन सुनिश्चित करेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158625
http://pib.nic.in/newsite/pmhindirelease.aspx?mincode=61
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-india-and-australia-for-promotion-and-development-of-cooperation-in-civil-aviation-security/