भारत-इटली में समझौता

प्रश्न-भारत और इटली के मध्य नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु कब समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था?
(a)  15 मार्च, 2017 को
(b) 30 अप्रैल, 2017 को
(c)  15 सितंबर, 2017 को
(d) 30 अक्टूबर, 2017 को
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2018 को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और इटली के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के विषय में केंद्रीय मंत्रिमंडल को जानकारी प्रदान की गई।
  • यह समझौता ज्ञापन 30 अक्टूबर, 2017 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव आनंद कुमार और भारत में इटली के राजदूत लोरेंजो एंजेलोनी ने हस्ताक्षर किए थे।
  • इस समझौते के तहत दोनों देशों में आपसी लाभ, समानता, पारस्परिकता के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े मामलों पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सहकारी संस्थागत संबंध की स्थापना हेतु एक समुचित आधार स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस समझौता ज्ञापन में सहयोग से जुड़े मसलों की समीक्षा, निगरानी और विचार-विमर्श करने हेतु एक संयुक्त कार्यकारी समिति की स्थापना करने की परिकल्पना की गई है।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच विशेषज्ञता (विशेष ज्ञान) और सूचनाओं का आदान-प्रदान तथा द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करने में मदद करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1515185