भारत-इटली के मध्य समझौता

MoU between India and Italy

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस क्षेत्र में भारत और इटली के बीच सहयोग से संबंधित सहमति ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी प्रदान की गई?
(a) वायु परिवहन
(b) कर अपवंचन
(c) स्वास्थ्य एवं औषधि क्षेत्र
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत और इटली के मध्य सहयोग से संबंधित सहमति-ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह सहमति ज्ञापन 29 नवंबर, 2017 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  •  इस सहमति ज्ञापन के अंतर्गत सहयोग के क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
    1. चिकित्सकों, अधिकारियों तथा अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण।
    2. मानव संसाधन और स्वास्थ्य सेवाओं के विकास तथा स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों की स्थापना में सहायता।
    3. स्वास्थ्य में मानव संसाधन का अल्पकालीन प्रशिक्षण।
    4. औषध, चिकित्सा उपकरणों और सूचना के आदान-प्रदान के लिए नियम।
    5. औषधि और पक्षों द्वारा अन्य चिह्नित क्षेत्रों में व्यापार विकास अवसरों को प्रोत्साहन।
    6. जेनेरिक और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और दवा आपूर्ति के संबंध में सहायता।
    7. स्वास्थ्य उपकरणों और औषधीय उत्पादों की उपलब्धता।
    8. न्यूरो-कार्डियोवस्तकुलर रोगों, कैंसर, सीओपीडी, मानसिक स्वास्थ्य और डीमेनशिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग और द्विपक्षीय हित के संबंध में गैर-संक्रामक रोगों की रोकथाम में सहयोग। इसमें एसडीजी-3 एवं संबंधित बिंदुओं पर बल दिया गया है।
    9. संचारी रोगों और जीवाणु जनित रोगों पर जलवायु परिवर्तन प्रभाव वाले क्षेत्रों में सहयोग।
    10. एसडीजी-2 और पोषण सेवाओं के संबंध में कुपोषण (अतिपोषण और कमपोषण) सहित भोजन के पोषक पक्ष।
    11. उत्पादन, स्थानांतरण, वितरण और खाद्य आपूर्ति की सुरक्षा।
    12. खाद्य उद्योग संचालकों का प्रशिक्षण और अनुसंधान।
    13. स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा तथा स्वस्थ भोजन आदतों पर नागरिकों को सूचित करना और जानकारी देना।
    14. पारस्परिक निर्णय के अनुसार सहयोग के अन्य क्षेत्र।
  • इस सहमति ज्ञापन के क्रियान्वयन की समीक्षा और समझौते के तहत अन्य विवरणों के लिए एक संयुक्त कार्यसमूह का गठन किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1513476