भारत-इंग्लैंड टेस्ट शृंखला‚ 2024

प्रश्न – भारत-इंग्लैंड के बीच 25 फरवरी‚ 2024 से 11 मार्च‚ 2024 के मध्य खेली गई 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(i) भारत ने टेस्ट शृंखला 3-2 से जीता।
(ii) इस शृंखला में यशस्वी जायसवाल ’प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
(iii) दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला दोहरा शतक बनाया।
(iv) तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन‚ अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/england-in-india-2023-24-1389386

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/6927/england-tour-of-india-2024/matches