भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 शृंखला, 2019

प्रश्न-24-27 फरवरी, 2019 के मध्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली गई दो मैचों की टी-20 शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) के.एल. राहुल
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) नाथन कुलटर-नाइल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी-13 मार्च, 2019 तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
  • इस दौरान वह दो इंटरनेशनल टी-20 और पांच इंटरनेशनल वनडे मैचों की शृंखला खेलेगी।
  • 24-27 फरवरी, 2019 के मध्य खेली गई दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की शृंखला ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप करते हुए जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), शृंखला में सर्वाधिक 169 रन ।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्षों बाद भारत के विरुद्ध कोई टी-20 सीरीज जीती है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्टेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 टी-20 मैच की सीरीज जीती थी।
  • पहले टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब को ऑउट कर अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर का 50वां विकेट पूरा लिया।
  • क्रिकेट के छोटे प्रारूप में वह 50 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय बने। (कुल 51 विकेट)
  • बुमराह से आगे इस सूची में शामिल भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52 विकेट) हैं। (आंकड़े 1 मार्च, 2019 तक अद्यतित)
  • इस शृंखला की हार से भारतीय कप्तान विराट कोहली का घरेलू सरजमीं पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों की सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड पर भी विराम लग गया।
  • कोहली की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पिछली 15 सीरीज में 14 में जीत दर्ज की थी और जबकि एक ड्रॉ (Draw) रही थी।

लेखक – बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sports.ndtv.com/india-vs-australia-2018-19/live-cricket-score-ind-vs-aus-2nd-t20i-india-vs-australia-live-match-updates-2000144
http://www.espncricinfo.com/series/19059/game/1168247/india-vs-australia-1st-t20i-aus-in-ind-2018-19