भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नए अध्यक्ष

प्रश्न-25 मार्च‚ 2021 को केंद्र सरकार ने किसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) संजीव कुमार
(b) डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा
(c) अर्जुन अग्रवाल
(d) अरविंद सिंह
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च‚ 2021 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह अनुज अग्रवाल का स्थान लेंगे, जो अरविंद सिंह के सवोनिवृत्त के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतरिम अध्यक्ष थे।
  • AAI के बारे में
  • इकसा गठन संसद के एक अधिनियम के द्वारा किया गया।
  • यह तत्कालीन राष्ट्रीय विमा पत्तन प्राधिकरण तथा भारतीय अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण के विलय के माध्यम से 1 अप्रैल‚ 1995 को अस्तित्व में आया।
  • इसको देश में जमीन एवं वायु क्षेत्र में भी नागर विमानन अवसंरचना के सृजन‚ उन्नयन‚ अनुरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://in.news.yahoo.com/sanjeev-kumar-takes-over-aai-133002472.html#:~:text=New%20Delhi%2C%20Apr%207%20(PTI,issued%20by%20the%20AAI%20said.