भारतीय रेलवे का रेलटेल के साथ समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे ने कितने मार्गों पर सिग्नल प्रणाली को अद्यतन करने के लिए ‘रेलटेल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) के साथ समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में रेलवे ने चार व्यस्ततम मार्गों पर सिग्नल प्रणाली को अद्यतन करने के लिए ‘रेलटेल इंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (REL) के साथ समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
  • आईएल, ‘रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
  • परियोजना/अपडेशन अद्यतन वर्क
  • समझौते के तहत इस परियोजना में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली के साथ LTI आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली (MTRC) विकसित करना शामिल है।
  • संचार प्रणाली में जहां जरूरत हो इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (इनडोर) की भी सुविधा होगी।
  • ट्रेन नियंत्रण प्रणाली की आधुनिकीकरण परियोजना को भारतीय रेल के कुछ सबसे व्यस्ततम मार्गों पर लागू किया जाएगा।
  • दक्षिण मध्य रेलवे का 165 किमी. का रेनिगुन्टा-येरगुंटला सेक्शन, पूर्वी तटीय रेलवे का 145 किमी. विजयनगरम-पलासा अनुभाग, उत्तर मध्य रेलवे का 155 किलोमीटर लंबा मार्ग।
  • इसके अलावा मध्य रेलवे का 175 किमी. नागपुर-बडनेरा अनुभाग पर आधुनिकीकरण परियोजना को लागू किया जाएगा।
  • परियोजना की अनुमानित लागत 1609 करोड़ रुपये है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ians/railways-railtel-sign-mou-to-upgrade-signalling-system-119061701201_1.html https://www.railtelindia.com/images/news/Indian%20Railways%20Signs%20MoU%20with%20RailTel%20Enterprise%20Limited%20for%20implementation%20of%20Modern%20Train%20Control%20System%20Project.pdf