भारतीय बैंक संघ (IBA) की पहली महिला अध्यक्ष

Usha Ananthasubramanian is first woman IBA chief

प्रश्न-हाल ही में किसे भारतीय बैंक संघ (IBA) की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया?
(a) शिखा शर्मा
(b) अरूंधति भट्टाचार्या
(c) उषा अनंतसुब्रमण्यन
(d) चंदा कोचर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2018 को इलाहाबाद बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) उषा अनंतसुब्रमण्यन को भारतीय बैंक संघ (IBA) की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया।
  • वह 31 अगस्त, 2018 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगी।
  • इस पद पर उन्होंने जतिंदर बीर सिंह का स्थान लिया।
  • इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (S.B.I.) के अध्यक्ष रजनीश कुमार को आईबीए का उपाध्यक्ष चुना गया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/usha-ananthasubramanian-is-first-woman-iba-chief/article10051458.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/usha-ananthasubramanian-becomes-first-women-chairman-of-iba/articleshow/62656310.cms

One thought on “भारतीय बैंक संघ (IBA) की पहली महिला अध्यक्ष”

Comments are closed.