भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नए कोच

Women's coach Marijne given charge of men's hockey team

प्रश्न-हाल ही में पुरुष हॉकी टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) हरेंद्र सिंह
(b) धनराज पिल्लै
(c) श्जोर्ड मारिज्ने
(d) पॉल मौरिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय हॉकी महिला टीम के मुख्य कोच श्जोर्ड मारिज्ने ने भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच का पद ग्रहण किया। (20 सितंबर, 2017)
  • वह इस पद से हटाये गए पूर्व कोच रोलैंट ओल्टमेंस का स्थान ग्रहण किए।
  • साथ ही विश्व कप विजेता जूनियर टीम (2016) के कोच हरेंद्र सिंह को सीनियर महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
  • नीदरलैंड्स के मारिज्ने को किसी सीनियर टीम के कोचिंग का अनुभव नहीं है।
  • हालांकि मारिज्ने को नीदरलैंड्स की सीनियर महिला टीम, U-21 महिला टीम और U-21 पुरुष टीम की कोचिंग का अनुभव है।
  • उल्लेखनीय है ओल्टमेंस की बर्खास्तगी के बाद हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जॉन को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/SjoerdMarijne/status/910739490716581888
http://www.firstpost.com/sports/india-mens-hockey-coach-sjoerd-marijne-wants-to-focus-on-job-at-hand-insists-hes-not-bothered-by-his-critics-4074585.html
http://hockeyindia.org/news/hockey-india-congratulates-sjoerd-marijne-and-harendra-singh-believe-the-duo-will-bring-desired-results-for-indian-hockey.html
http://www.ptinews.com/news/9051758_Women-s-coach-Marijne-given-charge-of-men-s-hockey-team.html