भारतीय नौसेना का दूसरा P-8I विमान स्क्वाड्रन

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किए गए दूसरे P-8I स्क्वाड्रन 316 को निम्नलिखित में से क्या नाम दिया गया है?
(a) कोंडोर्स
(b) किंग फिशर
(c) बाज
(d) ईगल
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय नौसेना वायु स्क्वाड्रन – 316 (INAS-316)
  • इसमें नए चार P-81 विमान शामिल किए गए है।
  • ये विमान उन्नत समुद्री गश्ती रडार से सुसज्जित हैं।
  • इन पर अत्याधुनिक ध्वनिक सूट (Acoustic Suits) के साथ-साथ एयर-टू-शिप मिसाइलें तथा टॉरपीडो भी तैनात किए जा सकते हैं।

राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/explained-indian-navys-second-p-8i-squadron-inas-316-condors-7847883/#:~:text=The%20Navy%20has%20commissioned%20its,birds%20with%20a%20massive%20wingspan.&text=The%20Navy%20commissioned%20its%20second,29%20at%20INS%20Hansa%2C%20Goa.