भारतीय डाक भुगतान बैंक

India Post Payments Bank

प्रश्न-30 जनवरी, 2017 को वित्तमंत्री अरूण जेटली और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किन दो स्थानों पर भारतीय डाक भुगतान बैंक का उद्घाटन किया गया?
(a) जमशेदपुर, शहडोल
(b) रांची, रायपुर
(c) रायपुर, कोडरमा
(d) रांची, भोपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2017 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, झारखंड और रायपुर, छत्तीसगढ़ में भारतीय डाक भुगतान बैंक का उद्घाटन किया गया।
  • इसका उद्घाटन वित्तमंत्री अरूण जेटली और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया।
  • इस बैंक को खोलने का उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग व्यवस्था में सुधार करना है।
  • भारतीय डाक भुगतान बैंक पेटीएम और एयरटेल के बाद तीसरा भुगतान बैंक है जिसे RBI से भुगतान बैंक का लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
  • भुगतान बैंक सावधि जमाएं तथा आवर्ती जमाएं स्वीकार नहीं करते हैं, किंतु बचत खातों तथा चालू खातों के माध्यम से अधिकतम 1 लाख तक की मांग जमाएं प्राप्त कर सकते हैं।
  • बीमा, म्युचुअल फंड और पेंशन उत्पादों के वितरण का काम भी यह बैंक करेगा।
  • इस बैंक की सेवा डाकिया, ग्रामीण डाकसेवक और बचत एजेंटों के माध्यम से आम आदमी तक पहुंचेगी।

संबंधित लिंक
https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/IPPB.aspx
http://www.livemint.com/Industry/F4ElspLe4GUCLR7wvxfOXJ/India-Post-Payments-Bank-lauched-offers-up-to-55-interest.html