भारतीय क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) एमएस.धौनी
(b) मुहम्मद कैफ
(c) प्रवीण आमरे
(d) अजय मांजरेकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेटर मुहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। (13 जुलाई, 2018)
  • कैफ ने अपना अंतिम मैच लगभग 12 वर्ष पहले खेला था।
  • 2002 में लार्ड्स में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में 87 रन की मैच जिताऊ पारी उनकी उम्दा पारियों में से एक हैं।
  • कैफ ने 125 वनडे मैचों में 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए जिसमें दो शतक और सत्रह अर्द्धशतक शामिल थे।
  • कैफ ने 13 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए जिसमें 1 शतक तथा तीन अर्द्धशतक शामिल थे।
  • कैफ ने 186 प्रथम श्रेणी मैचों में 19 शतक के साथ 10229 रन बनाए हैं।
  • वह पहले ही क्रिकेट विश्लेषण और कमेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की थी।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/mohammad-kaif-retire-competitive-cricket-5258107/
http://www.espncricinfo.com/series/61110/scorecard/66292/england-vs-india-final/