भारतीय ओलंपिक संघ के नए अध्यक्ष

Batra declared elected as IOA president

प्रश्न-हाल ही में कौन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के नए अध्यक्ष चुने गए?
(a) राजीव शुक्ला
(b) नरिंदर बत्रा
(c) अनिल खन्ना
(d) आर.के. आनंद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (FIH) के प्रमुख नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के नए अध्यक्ष चुने गए।
  • इस पद के निर्वाचन हेतु एशियन टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कुछ दिन पूर्व ही अपना नाम वापस ले लिया था।
  • नरिंदर बत्रा को कुल 142 वोट मिले जबकि निर्वाचन की दौड़ से नाम वापस लेने के कारण अनिल खन्ना को 13 वोट ही मिल सके।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 4 वर्षों का होगा।
  • इसके साथ ही आर.के. आनंद आईओए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुने गए और राजीव मेहता दूसरे कार्यकाल के लिए संघ के महासचिव चुने गए।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9321913_Batra-declared-elected-as-IOA-president–Mehta-Secy-Gen
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/anil-khanna-withdraws-from-ioa-elections-four-days-after-deadline/articleshow/61965703.cms