भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं-
(a) उदय कोटक
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) शोभना कामिनेनी
(d) राकेश भारती मित्तल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2018 को भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल वर्ष 2018-19 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष चुने गए।
  • इस पद पर वह अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज लि. की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी का स्थान लेंगे।
  • इसके अतिरिक्त किर्लोस्कर सिस्टम्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर वर्ष 2018-19 के लिए सीआईआई के नए उपाध्यक्ष चुने गऐ।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय उद्योग परिसंघ भारत की एक गैर-सरकारी गैर-लाभ, उद्योग नेतृत्व तथा उद्योग प्रबंधित संगठन है।
  • यह भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1895 में हुई थी।
  • इस संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक
https://www.moneycontrol.com/news/business/rakesh-bharti-mittal-new-cii-president-2545613.html
http://www.cii.in/About_Us.aspx?enc=ns9fJzmNKJnsoQCyKqUmaQ==