भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव, 2020

प्रश्न-हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव, 2020 कब आयोजित हुआ?
(a) 22-25 दिसंबर, 2020
(b) 23-24 दिसंबर, 2020
(c) 18-22 दिसंबर, 2020
(d) 24-26 दिसंबर, 2020
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22-25 दिसंबर, 2020 के मध्य वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (International Science Film Festival of India), 2020 आयोजित हुआ।
  • इसका आयोजन ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF), 2020′ के भाग के रूप में किया गया।
  • इसका उद्देश्य नागरिकों में विज्ञान की लोकप्रियता को बढ़ावा देना तथा युवा विज्ञान फिल्म निर्माताओं और विज्ञान के प्रति लोगों को आकर्षित करना है।
  • यह समारोह छात्रों और फिल्म निर्माताओं को फिल्मों के माध्यम से विज्ञान के संचार की प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है।
  • इस वर्ष इस फिल्मोत्सव को 60 देशों से 632 विज्ञान फिल्म प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।
  • यह फिल्मोत्सव उत्साही और युवा फिल्म निर्माताओं को विज्ञान फिल्म बनाने और विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में योगदान देने के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण मंच है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1682190