भगवती कुमार शर्मा

Bhagwati Kumar Sharma, noted Gujarati author passes away

प्रश्न-हाल ही में भगवती कुमार शर्मा का निधन हो गया। वह थे-
(a)  इतिहासकार
(b) पर्यावरणविद्
(c)  कानूनविद्
(d) साहित्यकार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 सितंबर, 2018 को गुजराती भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार भगवती कुमार शर्मा का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
  • उन्हें वर्ष 1988 में उनके उपन्यास ‘असूर्यलोक’ (Assoryalok) के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा, गुजरात साहित्य अकादमी ने उन्हें वर्ष 2017 में साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • उनके कुछ प्रमुख गुजराती उपन्यासों में ‘आरती अने अंगारा’, ‘मन नहीं माने’, ‘रिक्ता’, ‘व्याक्तमध्याय’ और ‘सामयद्वीप’ शामिल हैं।
  • उन्होंने गजल, गीत जैसी कविता की विभिन्न शैलियों में भी काम किया था।
  • उनका पहला गजल संग्रह ‘संभव’ वर्ष 1974 में प्रकाशित हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/surat/bhagwati-kumar-sharma-noted-gujarati-author-passes-away/articleshow/65693308.cms
https://www.talentedindia.co.in/literature/author-and-journalist-bhagwati-kumar-sharma-passes-away
https://www.talentedindia.co.in/literature/author-and-journalist-bhagwati-kumar-sharma-passes-away
http://deshgujarat.com/2018/09/05/veteran-litterateur-journalist-poet-bhagwatikumar-sharma-passes-away/