ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद

Preet Gill elected as first female Sikh MP

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन में हुए चुनाव में कौन ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद चुनी गई?
(a) आशा गिल
(b) मनप्रीत कौर
(c) हरप्रीत गिल
(d) प्रीत गिल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 जून, 2017 को भारतीय मूल की प्रीत गिल ब्रिटेन की संसद के लिए हुए चुनाव में पहली महिला सिख सांसद चुनी गई।
  • वह लेबर पार्टी से बर्मिघम एजबेस्टन से चुनाव जीती हैं।
  • प्रीत गिल के पिता बस ड्राईवर का काम करते थे और उनकी पढ़ाई बर्मिघम ऐजबेस्टन में हुई है।
  • राजनीतिक में वह पहले से ही सक्रिय रही हैं और स्थानीय पार्षद के तौर पर काम कर चुकी हैं।
  • इसके अलावा भारतीय मूल के ही तनमनजीत सिंह इस चुनाव में जीतने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं।
  • उन्होंने स्लाओ इलाके से लेबर पार्टी की ओर से चुनाव जीता।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/election-2017-40212954
http://www.bbc.com/hindi/international-40216891