ब्राण्ड्ज टॉप 75 मोस्ट वैल्युएबल इंडियन ब्राण्ड्स रैंकिंग

प्रश्न-WPP एवं कैंटर (Kantar) द्वारा जारी किए गए ‘ब्राण्ड्ज टॉप 75 मोस्ट वैल्युएबल इंडियन ब्राण्ड्स रैंकिंग में शीर्ष पर है-
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) यस बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2019 को WPP एवं कैंटर के द्वारा ‘ब्राण्ड्ज टॉप 75 मोस्ट वैल्युएबल इंडियन ब्राण्ड्स रैंकिंग’ जारी की गई।
  • HDFC बैंक लगातार छठे वर्ष इस रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा।
  • कैंटर विश्व की अग्रणी मार्केटिंग डेटा, अंतर्दृष्टि व परामर्श कंपनी है, जो कि WPP (Wire and Plastic Products) नामक कंपनी के स्वामित्व के अंतर्गत आती है।
  • WPP का मुख्यालय लंदन में है।

कुछ उल्लेखनीय ब्रांड

  • ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (बारहवां स्थान) होटल बुकिंग साइट ओयो (2.0 बिलियन डॉलर), ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग सेवा स्विग्गी (Swiggy) (ब्रांड मूल्य 1.6 बिलियन डॉलर) तथा ऑनलाइन रेस्टोरेंट मार्केटप्लेस जोमैटौ (1.0 बिलियन डॉलर मूल्य) इत्यादि कुछ उल्लेखनीय ब्रांड हैं।
  • रैंकिंग में शामिल इन नवप्रवेशियों में ओयो तीसवें, स्विग्गी उनतालीसवें तथा जोमैटो 61वें स्थान पर स्थित हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://uk.kantar.com/business/brands/2019/brandz-top-75-most-valuable-indian-brands-2019/