ब्राजील के नए राष्ट्रपति

Jair Bolsonaro declared Brazil's next president

प्रश्न-28 अक्टूबर, 2018 को कौन ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) मिशेल टेमर
(b) जेयर बोलसोनारो
(c) फर्नांडो हद्दाद
(d) हैमिल्टन मावराओ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2018 को सोशल लिबरल पार्टी (PSL) के जयेर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • उन्होंने 55.13 प्रतिशत मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी फर्नांडो हद्दाद (44.87 प्रतिशत मत) को हराया।


  • जेयर बोलसोनारो 1 जनवरी, 2019 को देश के 38वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
  • इस पद पर वह मिशेल टेमर का स्थान लेंगे।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.theguardian.com/world/2018/oct/28/jair-bolsonaro-wins-brazil-presidential-election