बैलेंस हीरो और टोयोटा फाइनेंशियल पर RBI की दंडात्मक कार्रवाई

RBI slaps fine on Balancehero, Toyota Financial
प्रश्न-हाल ही में RBI के दंडात्मक कार्रवाई (मौद्रिक जुर्माना) का भुक्तभोगी ‘बैलेंस-हीरो’ है, एक-
(a) प्रीपेड भुगतान साधन (पीपीआई) जारीकर्ता
(b) जीवन बीमा कंपनी
(c) हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में RBI ने ‘टोयोटा फाइनेंशियल’ और ‘बैलेंस हीरो’ नामक कंपनियों पर मौद्रिक जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया।
  • प्रीपेड भुगतान साधन (PPI) जारीकर्ता ‘बैलेंस हीरो’ पर ‘भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007’ की धारा 30 के तहत 12.88 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • जबकि ‘टोयोटा फाइनेंशियल’ पर RBI के दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • ये दिशा-निर्देश ‘NBFC’ कंपनियों में धोखाधड़ी की निगरानी से संबंधित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=48365

https://www.corporate-cases.com/2019/10/rbi-penalties-on-toyota-financial-services-balancehero.html

https://article.wn.com/view/2019/10/10/RBI_slaps_fine_on_Balancehero_Toyota_Financial/

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=48364