बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप-2015

प्रश्न- बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a)लिन डान
(b)देई ली योंग
(c)तियान हुवेई
(d)यू यिओन सांग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 35वां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप-2015 (डोंग फेंग सिट्रोएन बैडमिंटन एशिया चैपिंयनशिप-2015) 21-26 अप्रैल, 2015 के मध्य वुहान, चीन में सम्पन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब चीन के लिन डान ने 21-19, 21-8 से जीता जबकि चीन के ही तियान हुवेई उपविजेता रहे।
  • महिला एकल वर्ग का खिताब थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने 20-22, 23-21, 21-12 से जीता, जबकि चीन की ली जुइरेई उपविजेता रहीं।
  • वहीं पुरुष युगल वर्ग में दक्षिण कोरिया के ली योंग देई और यू यिओन सांग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेन्द्रा सेतियावान की जोड़ी को 18-21, 24-22, 21-19 से पराजित किया।
  • जबकि महिला युगल के स्पर्धा में चीन के मा जिन और तांग युआंतिंग की जोड़ी ने चीन के ही वांग झिओली और यू यांग की जोड़ी को 21-12, 21-12 से पराजित किया।
  • प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग में इंण्डोनेशिया के तनतोवी अहमद और लिलयाना नत्सिर की जोड़ी ने हांग-कांग के ली चुन हेई और चाउ होई वाह की जोड़ी को 21-16, 21-15 से पराजित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.tournamentsoftware.com/sport/draws.aspx?id=884CC75F-B49A-4425-9D95-7A43E840DD07
http://badmintonasia.org/2015/03/asias-flagship-tournament-brought-to-greater-heights/
http://en.wikipedia.org/wiki/2015_Badminton_Asia_Championships