बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स, 2018

प्रश्न-हाल ही में इंटरब्रांड द्वारा जारी ‘बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स, 2018’ रिपोर्ट में किस कंपनी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) एप्पल
(b) गूगल
(c) फेसबुक
(d) सैमसंग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में इंटरब्रांड (Inter Brand) द्वारा ‘बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स, 2018’ वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई।
  • रिपोर्ट में वित्तीय प्रदर्शन, ब्रांड शक्ति जैसे कारकों के आधार पर विश्व की 100 कंपनियों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • रिपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी एप्पल को पहला स्थान प्राप्त हुआ जिसका ब्रांड मूल्य 214 बिलियन डॉलर है।
  • गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट एवं कोका कोला को क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।
  • रिपोर्ट में शीर्ष 10 में शामिल अन्य कंपनियां सैमसंग (6वां), टोयोटा (7वां), मर्सिडीज-बेंज (8वां), फेसबुक (9वां) और मैकडोनाल्ड्स (10वां) हैं।
  • रिपोर्ट में आटोमोबाइल कंपनी सुबारू (100वां) को अंतिम स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.interbrand.com/best-brands/best-global-brands/2018/ranking/
https://business.financialpost.com/pmn/press-releases-pmn/business-wire-news-releases-pmn/interbrand-releases-2018-best-global-brands-report