बेलगावी

प्रश्न-हाल ही में बेलगावी, कर्नाटक में भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया। इस झंडे की बेस प्लेट से शीर्ष तक ऊंचाई कितनी है?
(a) 110 मीटर
(b) 120 मीटर
(c) 125 मीटर
(d) 130 मीटर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च, 2018 को बेलगावी, कर्नाटक में भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया।
  • यह झंडा बेस प्लेट से शीर्ष तक 110 मीटर ऊंचा है और इसका आकार 120×80 फीट है।
  • बेलगावी जिला के प्रभारी मंत्री रमेश जर्किहोली ने इस ध्वज को फहराया।
  • 500 किग्रा. वजनी इस झंडे को एक इलेक्ट्रो मैकेनिक ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से फहराया गया।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2018/mar/12/countrys-largest-flag-to-be-hoisted-in-belagavi-today-1785701.html