बेजबरूआ समिति की सिफारिशों को मंजूरी

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 2 जनवरी, को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बेजबरूआ समिति द्वारा सुझाये गये तात्कालिक उपायों को मान लिया है।
2. बेजबरूआ समिति का गठन गृह मंत्रालय ने श्री एम.पी. बेजबरूआ की अध्यक्षता में वर्ष 2014 के फरवरी माह में किया था।
3. बेजबरूआ समिति आतंकवाद से निजात दिलाने के कदमों पर सिफारिश करने के लिए बनाया गया था।
4. बेजबरूआ समिति को देश के विभिन्न भागों में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के नागरिकों की परेशानियों एवं चिंताओं पर विचार करने एवं सुधारात्मक कदमों पर सिफारिश करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
निम्न में से कौन से विकल्प सही हैं?
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1 एवं 3
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बेजबरुआ समिति के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित सिफारिशों के आधार पर निम्न कदम उठाने की बात कही है-
    1. दिल्ली पुलिस अब पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्यों से 20 पुलिसकर्मी (10 महिला, 10 पुरुष) नियुक्त करेगी।
    2. पूर्वोत्तर राज्यों और दिल्ली समेत अन्य महानगरों के बीच पुलिस आदान-प्रदान को मंजूरी।
    3. पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए नई दिल्ली में पूर्वोत्तर विशेष इकाई सक्रिय। अन्य राज्यों को भी ऐसा करने की सलाह दी गई है।
    4. पूर्वोत्तर के लोगों से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों में ले जाने का निर्णय ताकि फैसले जल्द हो सकें।
    5. पूर्वोत्तर के लोगों के लिए एक विशेष हेल्प लाइन नंबर 1093 को 100 नंबर के साथ जोड़ा गया है। अन्य राज्यों को भी विशेष हेल्पलाइन प्रारंभ करने की सलाह दी गयी है।
    6. पूर्वोत्तर के लोगों को दिल्ली पुलिस समेत विभिन्न महानगरीय पुलिस में नियुक्त करने और उन्हें संवेदनशील इलाकों में अच्छे पद पर नियुक्त करने की सलाह दी गयी है। क्षेत्रीय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के रूप में उनके प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की सिफारिश भी की गई है।
  • मानव संसाधन से जुड़े सुझाव जिसमें कुछ सुझाव पहले से ही अमल में लिया जा चुका है। ये इस प्रकार हैं-
    1. लोगों को पूर्वोत्तर के बारे में शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालयों को पूर्वोत्तर का इतिहास और देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाने की सलाह दी गई है। इस मामले में पाठ्यक्रम में बदलाव की भी सलाह दी गयी है।
    2. प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के संदर्भ में एनसीईआरटी को भी इस तरह के कदम उठाने की सलाह दी गयी है।
    3. पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2014-15 से एक विशेष छात्रवृत्ति स्कीम ‘ईशान उदय’ शुरू की गयी है।
    4. ‘ईशान विकास’ स्कीम के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के स्कूलों और कालेजों से चयनित छात्रों को इंटर्नशिप/एक्सपोजर के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) एवं अन्य प्रौद्योगिकी संस्थानों में भेजा जायेगा।
  • संस्कृति, पर्यटन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित उपाय-
    1. लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों की उच्च सांस्कृतिक विरासत के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्रीय स्तर पर इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक कार्य योजना।
    2. संस्कृति, फिल्म, खाद्य सामग्री, खेल आदि को प्रदर्शित करने के लिये प्रतिवर्ष पूर्वोत्तर फिल्म समारोह और पूर्वोत्तर उत्सव मनाना।
  • खेल मंत्रालय से संबंधित उपाय-
    1.खेल मंत्रालय पूर्वोत्तर राज्यों में खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित करने का प्रयास कर रहा है।
    2.मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114286
http://mha.nic.in/sites/upload_files/mha/files/ReportOfMPBezbaruahCommittee.PDF