बेगूसराय‚ बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्‌घाटन और शिलान्यास

प्रश्न – 2 मार्च‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेगूसराय में लगभग कितनी राशि की कई तेल और गैस परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और शिलान्यास किया?
(a) 1.15 लाख करोड़ रुपये
(b) 1.26 लाख करोड़ रुपये
(c) 1.48 लाख करोड़ रुपये
(d) 1.52 लाख करोड़ रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उद्‌घाटित और राष्ट्र को समर्पित तेल एवं गैस परियोजनाएं केजी बेसिन के साथ-साथ देश भर के विभिन्न राज्यों यथा-बिहार‚ हरियाणा‚ आंध्र प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ पंजाब और कर्नाटक में विस्तारित हैं।
  • प्रधानमंत्री ने केजी बेसिन से ’फर्स्ट ऑयल’ राष्ट्र को समर्पित किया।
  • देश में पुनर्जीवित होने वाला चौथे उर्वरक संयंत्र बरौनी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड को 9500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
  • राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन (एनडीएलएम) के तहत विकसित ’भारत पशुधन’ प्रत्येक पशु को आवंटित एक अद्वितीय 12 अंकीय टैग आईडी का उपयोग करेगा।
  • इस परियोजना के तहत अनुमानित 30.5 करोड़ गोवंश में से लगभग 29.6 करोड़ पहले ही टैग किए जा चुके हैं।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2010929