बुंदेलखंड में माहिला समूहों के मध्यम से दुग्ध क्रान्ति की नई पहल

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने जानकारी प्रदान की कि बुंदेलखंड में डेयरी परियोजना संचालित की जाएगी। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना बुंदेलखंड की महिलाओं को सशक्तीकरण एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु शुरू की जाएगी।
(b) उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस परियोजनांतर्गत 6 जनपदों के 600 गांवों का चयन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जाएगा।
(c) इस परियोजना पर आगामी तीन वर्षों की अवधि में 43.58 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी।
(d) इस धनराशि में भारत सरकार एवं राज्य सरकार क्रमशः 26.15 करोड़ रुपये और 17.43 करोड़ रुपये की राशि व्यय करेंगी।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं चिकित्सा में डेयरी परियोजना संचालित की जाएगी।
  • यह परियोजना बुंदेलखंड की महिलाओं को सशक्तीकरण एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु शुरू की जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस परियोजनांतर्गत सर्वप्रथम 5 जनपदों (बांदा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट और झांसी) के 600 गांवों का चयन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जाएगा।
  • इस डेयरी परियोजना पर आगामी तीन वर्षों की अवधि में 43.58 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी।
  • इस धनराशि में भारत सरकार और राज्य सरकार क्रमशः 26.15 करोड़ रुपये और 17.43 करोड़ रुपये की राशि व्यय करेगी।
  • इस परियोजनांतर्गत आगामी 3 वर्षों की अवधि में 5 जनपदों के 600 गांवों से 3600 सहायता समूहों की महिलाओं को दुग्ध उत्पादक कंपनी में जोड़ा जाएगा।
  • परियोजना के तहत पहले वर्ष 5,000 सदस्यों को दुग्ध उत्पादक कम्पनी से जोड़ा जाएगा।
  • पांच वर्षों की अवधि में 48,000 समूह सदस्यों को दुग्ध उत्पादक कंपनी से जोड़े जाने का प्रस्ताव है।
  • इस परियोजना के तहत दुग्ध उत्पादक कंपनी प्रथम वर्ष लगभग 10,300 लीटर दूध का प्रतिदिन व्यापार करेगी।
  • पांचवें वर्ष तक 1.5 लाख लीटर दूध का विपणन प्रतिदिन किया जाएगा।
  • इस विपणन से समूह की प्रत्येक महिला की वार्षिक आय पहले वर्ष 10,740 रुपये होना अनुमानित है।
  • पांच वर्षो की अवधि में यह आय प्रति सदस्य 40,476 रुपये तक होने का अनुमान है।
  • बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 जनपदों में दुग्ध उत्पादन पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा सर्वे कराया गया था।
  • इस सर्वे के अनुसार, इन 7 जनपदों में प्रतिदिन लगभग 43 लाख लीटर दूध उत्पादित होता है।
  • जिसमें से मात्र 7930 लीटर दूध का विपणन दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से होता है, जबकि शेष दूध असंगठित क्षेत्र में विपणन किया जाता है।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b362796-48f0-4cb4-a146-47c90af72573.pdf