बुंदेलखंड क्षेत्र में जल प्रबंधन में सुधार हेतु समझौता

प्रश्न-20 अगस्त, 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में जल प्रबंधन में सुधार हेतु किस देश के जल संसाधन मंत्रालय के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) नीदरलैंड्स
(b) इस्राइल
(c) ब्राजील
(d) अमेरिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में जल प्रबंधन में सुधार हेतु इस्राइल के जल संसाधन मंत्रालय के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस प्लॉन ऑफ को-ऑपरेशन (सहयोग योजना) पर इस्राइल की तरफ से भारत में इस्राइल के राजदूत डॉ. रॉन मल्का और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।
  • इस परियोजना के तहत बुंदेलखंड में जल सरंक्षण, जल व कुशल परिवाहन व कृषि में उन्नत जल प्रबंधन तीन मुख्य घटकों पर ध्यान दिया जायेगा।
  • इस परियोजना को विदेश मंत्रालय के तहत अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग हेतु इस्राइल की एजेंसी मसाव (MASHAV) द्वारा विकसित किया गया था।
  • इस परियोजना के तहत क्षेत्र में बेहतर कृषि उपायों और एकीकृत ड्रिप सिंचाई के माध्यम से जल संचयन का काम किया जाएगा।
  • पहले चरण में झांसी जिले के बबीना ब्लॉक के 25 गांवों का चयन इस परियोजना के कार्यान्वयन हेतु किया गया है।
  • खेती की नवीनतम तकनीकों को लागू करने हेतु इस्राइल के विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/israel-signs-agreement-with-up-govt-on-water-cooperation-in-bundelkhand/north/news/2129564.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/up-inks-pact-with-israel-to-end-water-crisis-in-bkhand/articleshow/77664645.cms