बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी

bcci electoral officer
प्रश्न-7 जून, 2019 को प्रशासकों की समिति (COA) ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेर्ट्स एसोसिएशन के चुनावों की निगरानी के लिए किसे निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया?
(a) नवीन चावला
(b) एन. गोपालस्वामी
(c) बी.बी. टंडन
(d) अचल कुमार जोति
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 7 जून, 2019 को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (COA) ने देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी को बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेर्ट्स एसोसिएशन के चुनावों की निगरानी के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।
  • इनकी नियुक्ति देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की सिफारिश पर की गई है।
  • गौरतलब है कि प्रशासकों की समिति (COA) ने 22 मई, 2019 को अपनी बैठक में निर्णय लिया था कि बीसीसीआई के पदाधिकारियों का चुनाव, 22 अक्टूबर, 2019 को होंगे।
  • ज्ञातव्य है कि एन. गोपालस्वामी वर्ष 2006 से 2009 के मध्य देश के 15वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/bcci-elections-electoral-officer-n-gopalswami-coa/article27683236.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/gopalaswami-named-bcci-s-electoral-officer-for-agm-119060701097_1.html