बीएससीएल को बंद करने की मंजूरी

प्रश्न-किस वर्ष बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड (बीएससीएल) का गठन किया गया था?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1982
(d) 1987
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रेल मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक प्रतिष्ठान बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड (बीएससीएल) को बंद करने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • 10 वर्षों से अधिक समय से कंपनी के निरंतर गिरते भौतिक तथा वित्तीय प्रदर्शन तथा भविष्य में इसके पुनरोत्थान की कम संभावना के कारण यह निर्णय लिया गया।
  • सरकार बंटवारा पैकेज और कंपनी की चालू देनदारियों को समाप्त करने हेतु 417.10 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा भारत सरकार (रेल मंत्रालय) द्वारा कंपनी को प्रदत्त 35 करोड़ रुपये के बकाया ऋण का मोचन कर दिया जाएगा।
  • इस कंपनी के 508 कर्मचारी स्वैच्छिक अवकाश योजना (वीआरएस) से लाभान्वित होंगे।
  • वर्ष 1976 में बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड का गठन हुआ था।
  • इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।
  • यह कंपनी वैगनों के निर्माण और मरम्मत तथा इस्पात उत्पादन का कार्य करती है।
  • इस कंपनी को वर्ष 1995 में बीमार घोषित किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178402
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1527741
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/cabinet-approves-closure-of-loss-making-burn-standard-company-ltd-118040401432_1.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/cabinet-approves-closure-of-loss-making-burn-standard-company-ltd-1205015-2018-04-04