बीएनपी पारिबास ओपन, 2017

BNP Paribas Open 2017

प्रश्न-बीएनपी पारिबास ओपन, 2017 के पुरुष (एकल) वर्ग के विजेता कौन हैं?
(a) रोजर फेडरर
(b) स्टेनिलॉस वावरिंका
(c) लुकॉस कुबोट
(d) राजीव राम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2017 को स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पांचवीं बार बीएनपी पारिबास ओपन के पुरुष एकल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • उन्होंने अपने हमवतन स्टेनिलॉस वावरिंका हो हराया।
  • बीएनपी पारिबास ओपन को इंडियन वेल्स मास्टर्स के नाम से भी जाना जाता है।
  • 06-19 मार्च 2017 के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन कैलीफोर्निया (अमेरिका) में किया गया।
  • इसके विभिन्न वर्गों के विजेता एवं उपविजेता इस प्रकार हैं-
  • महिला (एकल): विजेता-एलेना वेस्नीना (रूस)
    उपविजेता-स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा (रूस)
  • पुरुष (युगल): विजेता-रॉवेन क्लॉसेन (द. अफ्रीका), राजीव राम (अमेरिका)
  • उपविजेता-लुकॉस कुबोट (पोलैंड), मार्सेलो मेलो (ब्राजील)
  • महिला (युगल): विजेता-चान युंग जान (चीन), मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
  • उपविजेता-लूसी हराडेका (चेक गणराज्य), कैटरीना सिनियाकोवा (चेक गणराज्य)
  • फेडरर यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
  • 18 ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर का यह 90 वां कैरियर और 25 वां मास्टर्स खिताब है।

संबंधित लिंक
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/indian-wells/404/2017/results?matchType=singles
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/indian-wells/404/2017/results?matchType=doubles
http://www.bnpparibasopen.com/en/draws/womens-singles