बिहार सरकार ने ताड़ी की बिक्री एवं उपभोग से प्रतिबंध हटाया

Bihar lifts ban on toddy

प्रश्न-बिहार राज्य में देशी एवं विदेशी शराब के थोक एवं खुदरा व्यापार तथा उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध कब से लागू किया गया था?
(a) 5 अप्रैल, 2016
(b) 2 अक्टूबर, 2015
(c) 1 जनवरी, 2016
(d) 26 जनवरी, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बिहार सरकार ने 30 जुलाई, 2016 को ताड़ी की बिक्री और उपभोग से प्रतिबंध हटा लिया।
  • ताड़ी, ताड़ के पेड़ से निकलने वाले रस से बनायी जाने वाली देशी शराब है जिसे शराबबंदी के प्रथम चरण में 1 अप्रैल, 2016 से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल, 2016 को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया गया था। तब से बिहार में देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री एवं उपभोग पर रोक लगा दी गयी थी।
  • राज्य में शराबबंदी के उद्देश्य से राज्य विधान सभा द्वारा ‘बिहार मद्य निषेध उत्पाद विधेयक 2016’ 1 अगस्त, 2016 को पारित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/bihar-lifts-ban-on-toddy/
http://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/ban-lift-on-toddy-under-temperance-in-bihar-lalu-governments-u-turn-under-the-pressure/298493
http://www.prabhatkhabar.com/news/bihar/nitish-government-removed-ban-from-palm-wine-in-bihar/837118.html?fromNewsdog=1
http://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/bihar-assembly-passes-new-prohibition-bill-alcohol-ban-to-ensue/298716