बिहार सरकार द्वारा कुछ जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु अनुशंसा

प्रश्न-हाल ही में बिहार सरकार द्वारा मल्लाह, निषाद (बिंद, बेलदार, चाये, तीयर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, वनपर, केवट) और नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु अनुशंसा इथनोग्राफिक अध्ययन रिपोर्ट के साथ किस मंत्रालय को प्रेषित की गई?
(a) गृह मंत्रालय
(b) कानून एवं न्याय मंत्रालय
(c) सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) जनजातीय कार्य मंत्रालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 जून, 2018 को बिहार सरकार द्वारा (मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार) मल्लाह, निषाद (बिंद, बेलदार, चाये, तीयर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, वनपर, केवट) और नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु अनुशंसा इथनोग्राफिक अध्ययन रिपोर्ट के साथ जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित की गई।
  • वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने इन जातियों को अनुसूचित जन जाति में सम्मिलित करने हेतु अनुशंसा इस मंत्रालय को प्रेषित की थी।
  • मंत्रालय ने इन जातियों पर इथनोग्राफिक अध्ययन कराकर रिपोर्ट के साथ अनुशंसा भेजने हेतु राज्य सरकार को कहा था।
  • राज्य सरकार ने इन जातियों पर इथनोग्राफिक अध्ययन कराकर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना को सौंपा था।
  • इस संस्थान द्वारा इथनोग्राफिक अध्ययन कर अनुकूल रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई।

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/hindusthan+samachar-epaper-hindusam/sarakar+ne+mallah+nishad+v+noniya+jati+ko+anu+janajati+me+shamil+karane+ko+bheji+anushansa-newsid-89726194
https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/state-govt-to-centre-bring-mallah-nishad-noniya-under-st-category/articleshow/64524543.cms