बिहार सरकार की ‘सार्वभौमिक वृद्धावस्था पेंशन योजना’

Bihar govt announces universal old age pension scheme-Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojna

प्रश्न-हाल ही में बिहार सरकार द्वारा घोषित ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों के आधार पर सत्य विकल्प चुनिए-
(1) इसका नाम ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ है।
(2) यह 1 अप्रैल, 2019 से प्रारंभ होगी
(3) मासिक पेंशन राशि 200 रु. प्रदान की जाएगी।
कूटः
(a) केवल (1)
(b) (1) और (2)
(c) केवल (3)
(d) (1), (2) और (3)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को बिहार सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ की घोषणा की।
  • यह योजना 1 अप्रैल, 2019 से प्रारंभ होगी।
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि 400 रुपये मासिक होगी, जो 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए। वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर, सभी जाति, धर्म या समुदाय के लोगों के लिए होगी।
  • वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन योजना केवल बी.पी.एल. श्रेणी के लिए लागू है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/News?title=Bihar-govt-announces-universal-old-age-pension-scheme-Mukhyamantri-Vridhajan-Pension-Yojna&id=359707

https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/cm-oks-rs-400-monthly-old-age-pension-across-board-in-state/articleshow/67983062.cms