बिहार में नक्सली हमला

10 CRPF commandos killed by Naxals in Bihar

प्रश्न-18 जुलाई, 2016 को नक्सलियों द्वारा बिहार राज्य में किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन से संबद्ध 10 जवान शहीद हो गए। यह घटना राज्य के किस नक्सल प्रभावित जिले में घटित हुई?
(a) गया
(b) औरंगाबाद
(c) सिवान
(d) पलामू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2016 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन से संबद्ध कमांडो पर बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित चकरबंदा के जंगलों में छुपे नक्सलियों ने हमला किया।
  • नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी (IED) विस्फोट में 8 जवान शहीद हो गए। इसी हमले में घायल 2 जवान भी बाद में शहीद हो गए।
  • ये जवान 205 वीं कोबरा बटालियन से संबद्ध थे और उन्हें बिहार में नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन को कोबरा बटालियन कहते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/crpf-commandos-killed-in-ied-blast-in-bihar/article8867245.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/10-CRPF-commandos-killed-in-IED-blast-set-off-by-Naxals-in-Bihar/articleshow/53276019.cms