बिहार के नए डीजीपी

KS Dwivedi to be new DGP of Bihar

प्रश्न-हाल ही में कौन बिहार के नए डीजीपी नियुक्त हुए हैं?
(a) पी.के. सिंह
(b) पी.के. ठाकुर
(c) के.एस. द्विवेदी
(d) राजेश गुप्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2018 को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के.एस. द्विवेदी बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त हुए।
  • वह वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • उनका कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 तक रहेगा।
  • इस पद पर उन्होंने पी.के. ठाकुर का स्थान लिया जो 28 फरवरी, 2018 को सेवानिवृत्त हुए।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/k-s-dwivedi-bihars-new-police-chief/articleshow/63100701.cms
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/feb/27/ks-dwivedi-to-be-new-dgp-of-bihar-1779704.html