बिलासपुर-मनाली-लेह की नई बड़ी लाइन हेतु अंतिम स्थान सर्वे

Railway Minister Suresh Prabhu launches final survey work for Leh rail line

प्रश्न-रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा लेह में बिलासपुर-मनाली-लेह नई बड़ी रेल लाइन के अंतिम सर्वे के लिए आधारशिला रखी गयी। रेल मंत्रालय द्वारा अंतिम स्थान सर्वेक्षण का कार्य किसे दिया गया है?
(a) रेल इंजीनियरिंग विभाग
(b) आईआरसीटीसी
(c) राइट्स लिमिटेड
(d) लार्सन एंड टुब्रो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा लेह में बिलासपुर-मनाली-लेह नई बड़ी रेल लाइन के अंतिम सर्वे के लिए आधारशिला रखी गई।
  • इस प्रस्तावित रेल मार्ग की लंबाई 498 किमी. है।
  • यह विश्व का सबसे ऊँचा रेलमार्ग है।
  • इस रेल लाइन के माध्यम से मंडी, कुल्लु, मनाली, कीलांग तथा हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर के महत्त्वपूर्ण शहरों से संपर्क स्थापित होगा।
  • बिलासपुर से इस लाइन को आनंदपुर साहेब और नांगल बांध के मध्य भानुपाली से जोड़ा जाएगा।
  • यह लाइन शिवालिक, ग्रेट हिमालय तथा जांस्कर क्षेत्र से गुजरेगी।
  • यह भूकंपीय क्षेत्र IV और V में आता है।
  • इस लाइन के निर्माण की पूर्णता अवधि वर्ष 2019 है।
  • निर्माण लागत राशि लगभग 157 करोड़ रुपये है।
  • रेल मंत्रालय द्वारा अंतिम स्थान सर्वेक्षण का कार्य राइट्स लिमिटेड को दिया गया है।
  • सर्वेक्षण में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं-
    1. उन्नत डिजिटल मॉडल का उपयोग कर गलियारों का विकास तथा भूगर्भीय मानचित्र, हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन, जल विज्ञान और भूकंपीय डेटा हेतु नवीनतम सॉफ्टवेयर का उपयोग इष्टतम कॉरिडोर चयन के साथ किया जाएगा।
    2. चयनित गलियारे का विश्लेषण और सर्वाधिक उपयुक्त संरेखण विकास।
    3. भूगर्भीय और भूभौतिकीय जांच और पुलों, सुरंगों की डिजाइन।
    4. साइट पर संरेखण की केंद्रीय रेखा चिह्नित करना।
    5. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करना और प्रस्तुत करना।
  • ध्यातव्य है कि प्रस्तावित रेल लाइन हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख सुदूरवर्ती क्षेत्रों को सभी मौसम के अनुकूल रेल संपर्क मुहैया कराएगी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/prabhu-launches-final-survey-work-for-leh-rail-line-4724979/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166920
http://indiatoday.intoday.in/story/prabhu-launches-final-survey-work-for-leh-rail-line/1/988808.html
http://alfnews.in/post/45755