बिजली में अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट लांच

Union Power Minister launches pan-India Real Time Market in electricity

प्रश्न- 3 जून 2020 को किसने बिजली में अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट लांच किया?
(a) डॉक्टर हर्षवर्धन
(b) नितिन गडकरी
(c) आर.के. सिंह
(d) पीयूष गोयल
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून 2020 को केंद्रीय विद्युत एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बिजली में अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट लांच किया।
  • इसने भारतीय बिजली बाजार को विश्व में कुछ बिजली बाजारों के लीग में स्थापित कर दिया है जिनके पास रियल टाइम मार्केट है।
  • रियल टाइम मार्केट 1 दिन में प्रत्येक 30 मिनट के लिए होगा जो कि समान मूल्य के साथ दोहरी पक्ष वाली नीलामी पर आधारित होगा।
  • क्रेताओं एवं विक्रेताओं को प्रत्येक 15 मिनट के टाइम ब्लॉक के लिए खरीद/बिक्री बोलियों को प्रस्तुत करने का विकल्प होगा।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1628935