बानो कुदसिया

Bano Qudsia

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध उर्दू उपन्यासकार एवं पटकथा लेखक बानो कुदसिया का निधन हो गया। वह किस देश की थीं?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) म्यांमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2017 को प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार और पटकथा लेखिका बानो कुदसिया का निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।
  • उनका जन्म 28 नवंबर, 1928 को फिरोजपुर पंजाब (ब्रिटिश भारत) में हुआ था।
  • ‘राजा गिद्ध’ उनका प्रसिद्ध उपन्यास है।
  • उनकी अन्य प्रमुख रचनाओं में आतिश-ए-जोरि -पा, एक दिन, अमर बेल, चहर चमन, फुटपाथ की घास और हवा के नाम आदि शामिल हैं।
  • उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा वर्ष 1983 में सितारा-ए-इम्तियाज और वर्ष 2010 में हिलाल-ए-इम्तियाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.geo.tv/latest/129961-Renowned-Urdu-author-Bano-Qudsia-passes-away
https://en.wikipedia.org/wiki/Bano_Qudsia