बाइक एम्बुलेंस सेवा

प्रश्न-हाल ही में बाइक एम्बुलेंस सेवा (108) शुरू करने वाला उत्तर भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
(a) पंजाब
(b) बिहार
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर से बाईक एंबुलेंस सेवा (108) का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने दो बाईक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस सेवा को पहली प्रतिक्रिया बाइक (First Response Bike) के नाम से भी जाना जाता है।
  • हिमाचल प्रदेश इस सेवा को शुरू करने वाला उत्तरी भारत का पहला राज्य बन गया है।
  • यह सेवा जीवीके, इमरजेंसी मैनेजमेंट और रिसर्च इंस्टीट्यूट (GVK, EMRI) द्वारा सार्वजनिक-निजी सहभागिता के आधार पर शुरू की गई है।
  • प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत शुरू की गई यह बाईक एंबुलेंस सेवा (108) पहले से ही क्रियाशील राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा (108) की अनुपूरक सेवा होगी।
  • प्रथम चरण में यह सेवा शिमला में कार्यान्वित की जाएगी तत्पश्चात राज्य के अन्य भागों में इसे शुरू किया जाएगा।
  • यह बाईक एंबुलेंस प्राथमिक उपचार किट सहित चिकित्सा उपकरण और दवा इत्यादि से सुसज्जित होगी।
  • ज्ञातव्य है कि तमिलनाडु, कर्नाटक व गोवा के उपरांत हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा चौथा राज्य है जहां बाईक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=11658
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=11658
http://www.tribuneindia.com/news/himachal/now-bikes-ambulances-will-rescue-shimla-patients/567638.html
http://www.eenaduindia.com/states/north/himachal-pradesh/shimla/2018/04/02202638/North-Indias-first-bike-ambulance-introduced-in-Shimla.vpf