बहु-राज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक‚ 2022

प्रश्न – बहु-राज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह विधेयक 25 जुलाई‚ 2023 को लोक सभा में पारित किया गया।
(ii) इस विधेयक का उद्देश्य बहु-राज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम‚ 2004 में संशोधन करना।
(iii) इस विधेयक में बहु-राज्य सहकारी समितियों के बोर्डों के चुनाव कराने एवं पर्यवेक्षक करने हेतु सहकारी चुनाव प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान है?
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (i) एवं (iii) (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)

  • इस विधेयक में सरकार की पूर्वानुमति से सरकारी शेयरों के मोचन (Redemption) बहुराज्य सहकारी समिति को सुनवाई का अवसर प्रदान करने के बाद समापन (Liquidation) और सहकारी बैंकों पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम‚ 1949 लागू करने जैसी व्यवस्था भी की गई है।
  • इस विधेयक में व्यापार में सुगमता लाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में संशोधन‚ आवेदन के त्वरित निपटान‚ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आवेदन‚ दस्तावेज‚ जांच आदि को अपलोड करने का भी प्रावधान है।

संबंधित लिंक भी देखें… https://hi.prsindia.org/files/bills_acts/bills_parliament/2022/Hindi%20Bill%20Text%20-%20Multi-State%20Co-operative%20Societies%20(Amendment)%20Bill,%202022.pdf