बशोली

Basohli

प्रश्न-अभी हाल में ही बशोली में उद्घाटित केबल आधारित पुल किस नदी पर बनाया गया?
(a) सिंधु
(b) रावी
(c) झेलम
(d) चिनाव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर  ने जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ जिले में बशोली नामक कस्बे में उत्तर भारत के पहले केबल आधारित पुल का उद्घाटन किया।
  • बशोली में केबल आधारित यह पुल रावी नदी पर निर्मित है जिसकी लंबाई 592 मी. है।
  • दुनेरा-बशोली-भद्रवाह रोड पर निर्मित इस पुल से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य के मध्य संपर्क में सुगमता होगी।
  • भारत में इस पुल से पूर्व केबल आधारित तीन पुल क्रमशः बांद्रा-वर्ली सी लिंक, विद्यासागर सेतु कोलकाता, यमुना पुल-नैनी इलाहाबाद हैं।
  • इस पुल का निर्माण इरकान (IRCON) एवं एसपी सिंगला ग्रुप के संयुक्त उद्यम ने मिल कर किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/6897581_Parrikar-inaugurates-first-cable-stayed-bridge-in-J-amp-K-