बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना

प्रश्न – 10 मार्च‚ 2024 को मध्य प्रदेश में बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना की क्षमता कितनी है?
(a) 530 मेगावॉट
(b) 560 मेगावॉट
(c) 610 मेगावॉट
(d) 630 मेगावॉट
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • यह परियोजना प्रति वर्ष 12 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगी।
  • परियोजना के चालू होने पर ग्रिड को हरित बिजली की आपूर्ति होगी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2013159