बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान

Adopt Cobra For Rs 2,000 A Year, Elephant For Rs 1.75 Lakh At Bengaluru Zoo

प्रश्न- मई 2020 में बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान ने एनिमल अडॉप्टेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को 1 वर्ष के लिए उद्यान के वन्यजीवों को गोद लेने (घर ले जाने) की अनुमति प्रदान की है। यह कहां स्थित है?
(a) मैसूरु
(b) कोझिकोड
(c) बंगलुरू
(d) नेल्लोर
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई 2020 को बंगलुरू स्थित बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान ने एनिमल अडॉप्टेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को 1 वर्ष के लिए उद्यान के वन्यजीवों को गोद लेने (घर ले जाने) की अनुमति प्रदान की है।
  • इस जैविक उद्यान के वन्यजीवों को घर ले जाने हेतु नागरिकों को कुछ धनराशि अदा करनी होगी।
  • भारतीय कोबरा तथा एशियाई हाथी के लिए प्रतिवर्ष क्रमशः 2 हजार रुपये तथा 1.75 लाख रुपये देने होंगे।
  • इस जैविक उद्यान से किंग कोबरा, जंगली बिल्ली, असमिया लंगूर, काला हिरण, सांभर इत्यादि को गोद ले सकते हैं।
  • इसमें भागीदार लोगों को आयकर अधिनियम की धारा 80G (दान से संबंधित) के तहत कर में छूट देने का प्रावधान भी किया गया है।
  • बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी जिसे वर्ष 1974 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2006 में देश के पहले तितली पार्क की स्थापना यहीं पर की गई थी।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://bannerghattabiologicalpark.org/adopt_scheme.html
https://www.ndtv.com/india-news/coronavirus-lockdown-adopt-cobra-for-rs-2-000-a-year-elephant-for-rs-1-75-lakh-at-bengalurus-bannerghatta-biological-park-2221911