फिल्म मीडिया इकाइयों को तर्कसंगत बनाने तथा स्वायत्त निकायों की समीक्षा पर गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट

Expert Committees on Rationalization of Film Media Units and Review of Autonomous Bodies submit report

प्रश्न- 2 जून 2020 को फिल्म मीडिया इकाइयों को तर्कसंगत बनाने तथा स्वायत्त निकायों की समीक्षा पर गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस समिति के अध्यक्ष थे?
(a) बिमल जुल्का
(b) टीएस नागाभराना
(c) ए.के. बीर
(d) प्रसून जोशी
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून 2020 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली फिल्म मीडिया इकाइयों को तर्कसंगत बनाने, बंद करने, विलय करने तथा मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त निकायों की समीक्षा पर गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपी।
  • यह समिति वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त बिमल जुल्का की अध्यक्षता में गठित हुई थी।
  • इस समिति की 8 बैठकें हुई थी और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, फिल्म डिवीजन, चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया, सत्यजीत रे फिल्म और टेलिविज़न संस्थान, फिल्म महोत्सव निदेशालय और भारत के राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय आदि के विकास के लिए एक रोडमैप सुझाया गया है।
  • समिति ने कई संस्थाओं द्वारा समान गतिविधियों का संचालन पाया और चार व्यापक कार्यक्षेत्रों के साथ एक प्रमुख संगठन (अम्ब्रेला ऑर्गनाइज़ेशन) बनाने का सुझाव दिया है।
  • जिसके अंतर्गत संस्थानों को उत्पादन, महोत्सव, विरासत और ज्ञान जैसे कार्य करने चाहिए।
  • इन क्षेत्रों की अगुवाई पेशेवर लोगों द्वारा की जाएगी।
  • रिपोर्ट में व्यावसायिक फिल्मों के निर्माण के लिए स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को वित्त पोषण के लिए फिल्म प्रमोशन फंड के निर्माण का सुझाव दिया गया है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1628752