फिंक्लुवेशन

प्रश्न-21अप्रैल‚ 2022 को किस वित्तीय संस्थान ने ‘फिंक्लुवेशन’ (वित्तीय समावेशन के लिए समाधानों के सह-सृजन तथा नवोन्मेषण के लिए फिनटेक स्टार्टअप समुदाय के साथ सहयोग करने हेतु) नामक एक संयुक्त पहल शुरू करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) इंडिया पोस्ट पेमेंट्‌स बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) इंडियन बैंक
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल‚ 2022 को इंडिया पोस्ट पेमेंट्‌स बैंक (आईपीपीबी) ने फिंक्लुवेशन (वित्तीय समावेशन के लिए समाधानों के सह-सृजन तथा समावेशनन के लिए समाधानों के सह-सृजन तथा नवोन्मेषण के लिए फिनटेक स्टार्ट-अप समुदाय के साथ सहयोग करने हेतु) नामक एक संयुक्त पहल शुरू करने की घोषणा की।
  • फिंक्लुवेशन (Fincluvation) वित्तीय समावेशन हेतु लक्षित सार्थक वित्तीय उत्पादों की निर्माण की दिशा में स्टार्टअप समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए एक शक्तिशाली मंच की स्थापना करने की उद्योग की प्रथम पहल है।
  • फिंक्लुवेशन सहभागी स्टार्टअप के साथ वित्तीय समाधानों को सह-सृजित करने हेतु आईपीपीबी का एक स्थायी प्लेटफॉर्म होगा।
  • फिंक्लुवेशन स्टार्टअप को सहभागी बनने‚ विचार देने‚ सहज तथा अनुकूल उत्पादों एवं सेवाओं जिन्हें ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकता है‚ का विकास तथा विपणन करने हेतु आमंत्रित करता है।
  • स्टार्टअप को क्रेडिटाइजेशन‚ डिजिटाइजेशन और बाजार आधारित कोई भी समाधान के माध्यम से संयोजित समाधान विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • फिंक्लुवेशन स्टार्ट अप्स को आईपीपीबी तथा डाक विभाग विशेषज्ञों के साथ समाधान विकसित करने हेतु तथा डाक नेटवर्क और आईपीपीबी की प्रौद्योगिकी क्षमता का उपयोग कर प्रायोगिक परियोजना का संचालन करने के लिए काम करने की अनुमति प्रदान करेगा।
  • फिंक्लुवेशन के संरक्षक ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पादों को ढालने तथा आईपीपीबी और डाक विभाग के प्रचालनगत
  • मॉडलों के साथ बाजार रणनीतियों के अनुकूल बनाने के लिए स्टार्ट-अप्स के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1818635